हुबलाल यादव (जौनपुर)
मुम्बई की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था यादव संघ के चुनाव में जौनपुर जिला के रमदेइया गांव के निवासी अजय यादव अध्यक्ष निर्वाचित घोषित
महराजगंज । ब्लाक के रमदेइया गांव के मूल निवासी अजय यादव मुम्बई के भिवंडी के बडे कपड़ा कारोबारी है। जो तीन बार लगातार नगर सेवक रह चुके और मुम्बई समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष है। जिनके पिता स्व०सीताराम यादव समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य और नेता स्व०मुलायम सिह यादव के सहयोगी रहे। मुम्बई की सामाजिक संस्था यादव संघ 96 वर्ष पुरानी है जो करीब 14 लाख से अधिक यादवो का प्रतिनिधित्व करती है संस्था के तकरीबन 13 हजार आजीवन सदस्य ऐसे भी है जो मुम्बई युपी बिहार एमपी आदि कई राज्यो की सियासत में भी अपना रसूख रखते है। मुम्बई में अजय यादव की ऐतिहासिक जीत की खुशी में पैतृक गांव व क्षेत्र के लोगो ने खुशियां मनाई। महराजगंज चरियाही के पत्रकार हुबलाल यादव अखिलेश यादव प्रधान बृजलाल यादव कोल्हुआ उदयभानपुर निवासी विनीत सिह महात्मा डा० रामयश यादव पैतृक गांव रमदेइया के पूर्व प्रधान महाबीर यादव प्रधान राकेश यादव ठीकेदार सुरेन्द्र यादव समेत सैकडो लोगो को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी का इजहार किया।