विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बांटा गया किसान सम्मान कार्ड
अभिषेक यादव
महराजगंज ( जौनपुर ) । विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत असरोपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम मंगलवार सम्पंन हुआ जिसमें केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गयी सभी योजनाओ के विकास कार्यो की चरचा की गयी। कार्यक्रम में जलजीवन मिशन पर प्रकाश डाला गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में गांव असरोपुर ग्राम प्रधान धीरज चौबे और ग्राम विकास अधिकारी सत्येन्द्र यादव ने अपने हाथो किसान सम्मान निधि ,आवास ,व आयुष्मान कार्ड धारको को प्रमाण पत्र सौपा। इस अवसर पर शोभनाथ उपाध्याय राहुल तिवारी राम किंकर फूलचन्द विश्वकर्मा बृजेश गौतम गांव की आंगनवाडी व आशा कार्यकर्ता समेत सैकडो ग्रामीण उपस्थित रहे।