चंदन यादव (जौनपुर)
जौनपुर न्यूज़। लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उत्तीर्ण बदलापुर तहसील क्षेत्र के शाहपुर गाँव निवासी सच्चिदानंद सरोज लोक निर्माण विभाग में विधिक अधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं। उनके चयन से परिजनों सहित गाँव में खुशी की लहर व्याप्त है। उनके एक भाई सदानन्द सरोज बलिया में रसड़ा तहसील के एसडीएम हैं। उनकी माध्यमिक शिक्षा स्थानीय श्री गणेश राम इण्टरमीडिएट कालेज बटाऊबीर में हुई है।