Type Here to Get Search Results !

जौनपुर न्यूज: भगवान के चरणो में झुकने वाला किसी अन्य के सामने नही झुकता --निरजानंद शास्त्री

जो भगवान के चरणों में झुक जाएगा उसे किसी के सामने झुकना नहीं पड़ेगा- निरजानंद शास्त्री

अभिषेक यादव 
महराजगंज( जौनपुर ) । क्षेत्र के सवंसा हनुमान मंदिर के प्रागढ़ में चल रही पांच दिवसीय लोक कल्याणर्थ संगीतमय श्री राम कथा के आज तीसरे दिन वाराणसी की धरती से पधारे कथा व्यास नीरजानंद शास्त्री द्वारा आज बुधवार के दिन भगवान श्री रामचंद्र जी का विवाह बड़े ही मार्मिक ढंग से सुनाया गया कथा के दौरान उन्होंने कहा की जो भगवान के चरणों में झुक जाएगा उसे किसी के सामने झुकना नहीं पड़ेगा भगवान श्री रामचंद्र  जी के विवाह का उत्सव से पूरा पंडाल गुंजमान हो उठा दूसरे कथा व्यास श्रीधाम वृंदावन की धरती से पधारे शिवम जी महराज द्वारा श्री राम कथा सुनाई गई कथा के दौरान पूर्व सांसद धनंजय सिंह द्वारा श्री राम कथा सुनी गई वहीं कथा के अंत में ब्लॉक प्रमुख पति एवं भाजपा नेता विनय सिंह द्वारा भगवान की आरती की गई तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष महराजगंज यादवेंद्र प्रताप सिंह लवकुश द्वारा सभी अतिथि गणों एवं कथा प्रेमियों का अभिनंदन एवं स्वागत किया गया वही कथा व्यास नीरजानंद शास्त्री महराज जी द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया कथा संचालन मंदिर पुजारी पं. श्याम शंकर उपाध्याय द्वारा किया गया इस मौके पर कथा व्यास पं. लालजी उपाध्याय, राजकुमार पांडे, उदय पाल सिंह, राजेंद्र प्रसाद मिश्र, लालमणि पांडे, भोला सेठ, अतुल तिवारी, सूरज सिंह, सिद्धार्थ सिंह, वैभव सिंह, अमरपाल तिवारी, सुरजीत सिंह बच्ची व क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।