अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर न्यूज : महराजगंज सीएचसी के कई उपकेन्द्र वर्षो से एनम विहीन


विधायक द्वारा गोद लिए गये सीएचसी महराजगंज के कई उपकेन्द्र एनम विहीन 

12 वर्षो से रामनगर उपकेन्द्र पर नही हुई एनम की तैनाती !

 एनम के अभाव में वर्षो से बंद पडा राजेपुर का उपकेन्द्र

अभिषेक यादव ( जौनपुर )
महराजगंज । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के 8 उपकेन्द्र वर्षो से एनम विहीन खाली पडा है जहां टीकाकरण समेत संचारी अभियान बाधित होता रहता है।

प्राप्त जानकारी अनुसार महराजगंज सीएचसी बर्तमान बदलापुर विधायक रमेशचन्द्र मिश्र का गोद लिया गया अस्पताल है जिसके अन्तर्गत 27 एनम उपकेन्द्र हैं जिसमें से मुख्य रूप से 8 उपकेन्द्र वर्षो से एनम विहीन हैं। सीएचसी के एक जिम्मेदार बाबू ने बताया कि 12 बर्षो से रामनगर का उपकेन्द्र खाली है यहां किसी एनम की तैनाती ही नही हुई !इसी तरह राजेपुर और शेखपुरखुटहनी का एनम सेन्टर वर्षो से ट्रांसफर हो जाने से खाली है! लोहिन्दा, सरायपड़री ,मजीठी ,केवटली और खजुरन का सेन्टर एनम विहीन है। महराजगंज सीएचसी अधीक्षक डा० राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि एनम की कमी के कारण जीरो से पांच वर्ष के बच्चो का टीकाकरणऔर सरकार द्वारा चलाई जा रही संचारी अभियान प्रभावित हो रहा है !


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertise

    HomeTrendingVideosStoriesProfile