बडे पिता का हत्यारा भतीजे को पुलिस ने डड़वा मोड से किया गिरफ्तार
अभिषेक यादव
महराजगंज (जौनपुर) । महराजगंज थाना क्षेत्र के उमरीकला निवासी पूर्व प्रधान जयप्रकाश शर्मा (65 )की हत्या जमीनी विवाद के चलते बीते बुधवार शाम उनका ही भतीजा सुनील शर्मा ने कुल्हाडी से सिरआंख पर कई वार कर मौत के घाट उतार दिया था जिसे महराजगंज की पुलिस ने घटना के तीसरे दिन हत्यारे सुनील शर्मा उर्फ गुड्डू पुत्र महेन्द्र शर्मा उमरीकला को पुलिस ने शुक्रवार सुबह डड़वा मोड से गिरफ्तार किया।निशानदेही पर पुलिस ने अभियुक्त द्वारा हत्या में प्रयुक्त कुल्हाडी समेत एक छोटा डंडा भी बरामद किया। थानाध्यक्ष दिब्यप्रकाश सिह ने बताया कि अभियुक्त को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।