महराजगंज (जौनपुर) । स्थानीय थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर घर कब्जा करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उक्त थाना क्षेत्र की लमहन गांव निवासी छाया पत्नी संतोष मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर देवब्रत उपाध्याय समेत कुछ अज्ञात ब्यक्ति पर अमानत में खयानत सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने तहरीर में लिखा है कि वह अपना घर 8 माह पहले देवब्रत उपध्याय पुत्र राजेन्द्र प्रसाद को 16 लाख रूपये पर 6 माह के लिये एग्रीमेंट पर दिया था। 8 माह बीत गये देवब्रत अभी भी जबरी तरीके से घर को कब्जा किये हुए है, और देवब्रत के कुछ अन्य साथी फोन पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी भी दे रहे है। थानाध्यक्ष दिब्यप्रकाश सिह ने बताया कि महिला की तहरीर पर दफा धारा 406 ,504 ,506 का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।
Jaunpur News : महिला ने थाने पर दर्ज करायी अमानत में खयानत का मुकदमा
जनवरी 08, 2024