अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर न्यूज : श्रीराम की जयघोष के साथ विहिप कार्यकर्ताओ द्वारा घर घर पहुचाया जा रहा अमृत अक्षत


रिपोर्ट - अभिषेक यादव



विहिप कार्यकर्ताओ द्वारा घर घर पहुचाया जा रहा श्रीराम मंदिर का निमंत्रण और अमृतअक्षत 

महराजगंज (जौनपुर) । सदियो से अयोध्या में श्रीराम मंदिर की आस लगाये बैठे लोगो की जल्द ही मुराद पूरी होने वाली है। श्रीराम जन्मभूमि में निर्माणाधीन मंदिर की 22जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में विश्व हन्दू परिषद द्वारा विशेष अभियान अक्षत वितरण और निमंत्रण का चलाया गया है।

इसी क्रम में जौनपुर विहिप के जिलाध्यक्ष लालमणि पांडेय कार्यकर्ताओ के साथ क्षेत्र के विभिन्न गांवो में प्रभू श्रीराम की जयकारा लगाते श्रीराम मंदिर का पूजित अक्षत घर घर पहुचाया, चरियाही राजपुर रूखार गद्दोपुर दुगौली होते हुए विहिप जिलाध्यक्ष कार्यकर्ताओ के साथ नहरपुर हाईकोर्ट के अधिवक्ता अमरनाथ पांडेय के घर पहुच एक   बैठक की बैठक में अमृत अक्षत  और प्राण प्रतिष्ठा में पहुचने का निमंत्रण दिया, साथ में मछलीशहर के विहिप जिला कार्यवाहक वीरेन्द्र, अमरपाल तिवारी रायसाहब सिंह आकाश पांडे कृष्णकांत अखिलेश राजकुमार आदि मौजूद रहे।


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile