अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर : जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर गांव में कार्यों की हुई जांच, ग्रामीण द्वारा धन दुरुपयोग का लगाया गया था आरोप


image4543

जौनपुर / AVP NEWS 24 : जनपद जौनपुर अंतर्गत वि. ख. खुटहन के गाबरहां गांव में ग्राम प्रधान द्वारा किए गए विकास कार्यों में सरकारी धन के दुरुपयोग की शिकायत पर शनिवार को गांव में जाकर समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आज की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी जाएगी, आगे की कार्यवाही जिलाधिकारी के आदेश निर्देश पर तय की जाएगी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त ग्राम सभा निवासी सौरभ गिरी ने जिलाधिकारी को एक शिकायत पत्र के जरिए बताया था, कि गांव में स्ट्रीट लाइट, समतलीकरण, संपर्क मार्ग, तालाब की खोदाई, नाली, खड़ंजा और पशुसेड़ में ग्राम प्रधान के द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। 

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर शनिवार को उक्त गांव पहुंचे समाज कल्याण अधिकारी ने गाँव मे कराए गए एक-एक कार्यों का स्थलीय निरीक्षण व अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन किया। इस मौके पर स्थानीय ब्लाक अधिकारी, कर्मचारी व तमाम ग्रमीण मौजूद रहे।


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile