जौनपुर। जनपद अंतर्गत शाहगंज कोतवाली क्षेत्र से दो किलोमीटर दूर हेमवन्तर भादी नटौली पल्थी रोड निवासी भोगे राम पुत्र नायक ने अपने बहु से परेशान होकर पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत कर मांग किया, कि हमें इंसाफ मिले।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उसकी बहू शादी के बाद से ही अलग रहती है, उसने ये भी बताया कि वह अधिकांश समय मायके बगैर बताए गैर जिम्मेदाराना तरीके से आने जाने के साथ साथ वह बाहरी व्यक्तियों के साथ घर में प्रवेश कर मारपीट छिनैती एवं जान से मारने की धमकी देती रहती है। आए दिन अलग-अलग थानों में प्रार्थना पत्र देकर छेड़खानी दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाती रहती है जिससे पूरा परिवार भयभीत है।