फ़ोटो - प्रमोद कुमार यादव
जौनपुर। यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत रामपुर थाना क्षेत्र के सकरा गाँव निवासी रामजीत यादव के पुत्र प्रमोद कुमार यादव को राजस्व विभाग में लेखपाल के पद पर चयन हुआ। उनका यह कदम न केवल उनके घरवालों के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों के लिए भी खुशी का माहौल बना हैं।
आपको बता दे कि प्रमोद कुमार यादव ने इस बड़ी सफलता की कुंजी का पूरा श्रेय अपने परिवार एवं गुरुजन को दिया है। नागेन्द्र यादव ने बताया कि प्रमोद कुमार यादव बचपन से ही पढ़ने में होनहार था हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में भी बहुत अच्छा अंक हासिल कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया था। इस सफलता पर उनके करीबियों और क्षेत्रीय लोगों ने बधाई दी है।