REPORTED BY : अभिषेक यादव (जौनपुर)
जौनपुर न्यूज़ । एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा ने मंगलवार को जनपद अंतर्गत केराकत क्षेत्र के नरहन गांव में भीषण ठंड से प्रभावित असहायों के लिए कंबल वितरण किया। उन्होंने इस भयानक ठंडी के मौसम में रहने के लिए रैन बसेरा में रात गुजारने के लिए भी अपील की।
बता दे कि मंगलवार की दोपहर केराकत क्षेत्र में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में SDM नेहा मिश्रा ने 70 असहायों को इस भीषण ठंडी से बचने के लिए कम्बल वितरण किया। एसडीएम नेहा मिश्रा ने कंबल वितरण के बाद असहाय और गरीब लोगों से आग्रह किया कि रैन बसेरा में आकर ठंड से बचाव हेतु रात गुजारे, जिससे उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े। कंबल पाने के बाद गरीबों ने आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम के मौके पर एसडीएम नेहा मिश्रा के साथ तहसीलदार केराकत मूसाराम तथा अन्य लोग भी मौजूद रहे।