जौनपुर । यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत खुटहन थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में 09 जनवरी को पड़ोसियों के हमले से घायल धनई बिंद का निधन हो गया है।
फ़ोटो - मृतक धनई बिंद
आपको बता दे कि यह मामला भटपुरा गांव में नशे में धुत्त होकर गाली दे रहे मनबढ़ युवक को मना करना पड़ोसी पर भारी पड़ गया था। आठ की संख्या में पहुंचे मनबढ़ों ने घर में घुसकर वृद्ध सहित सात लोगों को लाठी डंडा व धारदार हथियारों से वार कर घायल कर दिया था । इस घटना में 80 वर्षीय वृद्ध धनई बिंद व उसके पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई थी । जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा था। जिनमें आज धनई बिंद की मृत्यु हो गई।