UP NEWS : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बकेवर इलाके के सुंदरपुर अठलकडा गांव की किसान की बेटी, 23 वर्षीय गायत्री यादव, ने अपनी मेहनत और संघर्ष के बल पर उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में डिप्टी एसपी के पद के लिए चयन प्राप्त किया है। गायत्री ने यूपीपीएससी (UPPSC) की परीक्षा में पहले ही प्रयास में 22वीं रैंक हासिल करके अपनी उदाहरणीय कड़ी मेहनत का परिचय दिया है।
इस सफलता के साथ, गायत्री के परिवार में खुशी का माहौल छाया हुआ है। इस उच्च पद पर चयन करने से वह समाज में एक उत्कृष्ट उदाहरण बन गई है, जो युवाओं को यह महसूस कराता है कि कठिनाईयों का सामना करके सफलता प्राप्त करना संभव है।
आपको बताते चले कि गायत्री यादव के बड़े भाई मुंबई कस्टम विभाग में तैनात हैं, पिता विनोद यादव खेती किसानी करते हैं। मंगलवार देर शाम को परीक्षा परिणाम घोषित होने पर परिजनों को और गायत्री को जानकारी हुई। इस सफलता पर इनके करीबियों ने फ़ोन व सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे है।