आपको बताते चले कि IAS अधिकारी सुहास एलवाई इस समय उत्तर प्रदेश के खेल सचिव के पद पर तैनात हैं। नोएडा (गौतमबुद्धनगर) जिलाधिकारी रहे सुहास एलवाई ने पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन करके गोल्ड मैडल जीतकर भारत का मान बढ़ा दिया है। उन्होंने अपने कुशल खेल के जरिए देश को गर्वित किया। पद पर रहते हुए भी सुहास एलवाई विश्व विजेता बनने वाले भारत के पहले IAS अधिकारी बन गए हैं। इससे पहले भी आईएएस सुहास एलवाई ने खेल की दुनिया में भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है। सुहास एलवाई की इस जीत के बाद नोएडा और ग्रेटर में भी खुशी की लहर हैं। वही इस बड़ी उपलब्धि पर सुहास एलवाई के प्रति खुशी जाहिर करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इनकी जीत पर विशेष बधाई दी है। जनपद सहित पूरे देश भर के लोग उनको सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। सुहास एलवाई के शानदार जीत पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यूपी के इस IAS अधिकारी ने रच दिया इतिहास, मुख्यमंत्री ने दी बधाई, जानें कौन है - Officer Suhas LY
फ़रवरी 27, 2024
Photo - IAS Officer Suhas LY
UP NEWS : यूपी कैडर के IAS अधिकारी व बचपन से ही खेल के प्रति बेहद दिलचस्पी रखने वाले सुहास एलवाई (IAS Officer Suhas LY) पूरे विश्व मे भारत का नाम रौशन कर दिया, इन्होंने पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतकर विश्व विजेता बन गए हैं। उनकी इस बड़ी उपलब्धि से पूरे देशवासियों के लिए गर्व का विषय बन गया है।