अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Azamgarh Accident News : ऑटो और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, बाइक सवार घायल



आजमगढ़। जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह, लगभग 9:00 बजे, एक ऑटो चालक जो सब्जी लोड करके अंबारी बाजार से होते हुए जा रहा था, दीदारगंज यूनियन बैंक के सामने पहुंचा। इसी समय, विपरीत दिशा से आ रही एक दो पहिया वाहन ऑटो से टकरा गया, जिसके परिणामस्वरूप ऑटो चालक गाड़ी से नीचे गिर गया और बाइक की चपेट में आ गए।

बता दे कि इस हादसे में नोहर गांव निवासी मोहम्मद आयर पिता शेख मोहम्मद की मौके पर मृत्यु हो गयी। वही मृतक का उम्र लगभग 60 साल का बताया जा रहा है। सूचना मौके पर पहुँची दीदारगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए जुट गई है। खबर यह है कि बाइक चालक को भी काफी छोटे आई है।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile