अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : जौनपुर में बाइक की डिग्गी तोड़कर 4 लाख 60 हजार रुपये से भरा बैग लेकर बदमाश हुए फरार


सांकेतिक - चित्र

जौनपुर न्यूज़ : यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत धनियामऊ बाजार में यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के साथ हुई घटना बाइक की डिग्गी तोड़कर 4 लाख 60 हजार रुपया लेकर बदमाश हुए फरार।

आपको बताते चले की बक्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ बाजार में पुलिस चौकी के पास बाइक सवार बदमाशों ने बाइक की डिग्गी तोड़कर 4 लाख 60 हजार रुपया लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि वह बेलहटा गांव के निवासी उसका नाम तेज बहादुर गुप्ता है। वह अपने पुत्र शक्तिमान गुप्ता के साथ यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र चलता है। शनिवार की शाम लगभग 7:00 बजे और ग्राहक सेवा केंद्र बंद करके 4 लाख 60 हजार रुपये नगदी बैग में रखकर बाइक की डिग्गी में डालकर थोड़ा आगे जाकर धनिया मऊ बाजार में सब्जी खरीद रहा था, और उधर पुत्र शक्तिमान भी बाजार के सामने सहज जन सेवा केंद्र से कुछ कागज लेने लेने के लिए जाने लगा। इसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने तेज गति से आकर बाइक की डिग्गी तोड़कर रुपयो से भरा बैग लेकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है, वही पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile