अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर में आंधी तूफान से छप्पर गिरने पर बुजुर्ग की मौत, परिवार में मचा कोहराम


फ़ोटो - AVP NEWS 24

जौनपुर न्यूज़ : यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत बदलापुर क्षेत्र के पूरा सवाल गांव में आंधी तूफान से छप्पर गिरने से बुजुर्ग की मौत होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं।

आपको बता दे की उक्त क्षेत्र के पूरा सावल गांव में बीती रात बारिश व तेज आंधी तूफान से छप्पर गिरने से दबकर 71 वर्षीय लाल बहादुर पाल की मौत हो गई। मृतक के पुत्र संतोष पाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहसीलदार राकेश कुमार ने बताया कि राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल को भेज कर रिपोर्ट मंगाई जा रही है। रिपोर्ट मिलते ही आपदा राहत के तहत उन्हें अनुमन्य सुविधा दी जाएगी।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile