JAUNPUR NEWS : यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत सोंधी पीएचसी अस्पताल में गुरुवार की दोपहर प्रसतूता ने अजीब गरीब नवजात को जन्म दिया है।
ख़बर यह है कि उस बच्चे का न तो नाक है और न ही कान। बच्चे के पूरे शरीर में त्वचा की जगह प्लास्टिक का आवरण है, जो उसे इस जगत के अन्य नवजात से अलग बनाता है। बच्चा मुंह से सांसे लेते हुए आवाज निकाल रहा है।
आपको बताते चले कि प्रसव कक्ष में जैसे ही इस नवजात बच्चे ने जन्म लिया वैसे ही प्रसव कक्ष में कार्यरत महिला चिकित्सक एवं नर्स देख कर दंग रह गई। फिलहाल बच्चे की मां सीमा चौहान ने अपने शिशु को लेकर अपने घर चली गई। अस्पताल में मौके पर तैनात महिला डॉक्टर द्वारा बताया गया कि डिलीवरी नॉर्मल हुई है। नवजात का नाक और कान नहीं है वही नवजात बच्चें के शरीर को साफ करने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन साफ नहीं हो सका बच्चें की चमड़ी में बड़ी-बड़ी दरारें है।