अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी का उपाध्यक्ष पैनल में हुआ चयन, क्षेत्रवासियों में दौड़ी खुशी की लहर



REPORTED BY : अभिषेक यादव (महराजगंज) 

फ़ोटो - राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी


जौनपुर न्यूज़। यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत सुजानगंज क्षेत्र से आने वाली राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी का राज्यसभा में राज्यसभा के 8 सदस्यीय उपाध्यक्ष पैनल में चयन होने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर उमड़ पड़ी हैं। 

आपको बताते चले कि कुल आठ सदस्यों का चयन हुआ, जिसमें से चार महिला राज्यसभा सांसद शामिल थीं। पैनल में शामिल हुईं चार सदस्यों में कांग्रेस सांसद अमी याग्निक, तृणमूल कांग्रेस सांसद मौसम नूर, भाजपा सांसद रामिलाबेन बेचरभाई बारा व सांसद सीमा द्विवेदी का नाम भी हैं।


इसकी घोषणा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा बजट सत्र के दूसरे दिन की गई। अब यह 8 सदस्य सभापति या उपसभापति की गैर मौजूदगी में सदन की अध्यक्षता करने के पात्र होंगे। इस खुशी के मौके पर क्षेत्र के मनोज द्विवेदी, दिनेश मिश्र (मुन्ना) समाजसेवी, संजय त्रिपाठी, डॉ. विनय त्रिपाठी प्राचार्य, डा. आनन्द तिवारी सहित तमाम अन्य क्षेत्रवासियों ने सांसद को बधाई दी।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile