Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : सपा विधायक रागिनी सोनकर ने सदन में सरकार को घेरा, जानें क्या बोली विधायक


REPORTED BY : अभिषेक यादव (जौनपुर) 
EDITED BY : AVP NEWS 24


बिजली विभाग में 900 करोड़ के घोटाले का मामला सदन में उठाया
● गरीब जनता को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने पर पूछा सवाल

● गर्भवस्था के बाद महिला शिक्षक को गृह जनपद में पोस्टिंग का मामला उठाया


JAUNPUR NEWS : यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत, मछलीशहर की सपा  विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने बुधवार को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सरकार को जिले के मुद्दे पर घेरा। विधायक ने सदन में जनता की समस्याओं को उठाया और सरकार से लगातार सवाल किए।

बताते चले कि विधायक रागिनी सोनकर ने बिजली प्लांट के मुद्दे पर ऊर्जा मंत्री को घेरा। विधायक ने कि जो परियोजनाओं के पूरा होने की टाइमलाइन दिया था, उस पर खरे नहीं उतरी सरकार। उत्तर प्रदेश की दलित, आदिवासी और गरीब जनता को तीन सौ यूनिट फी बिजली देने के साथ पूर्वांचल विद्युत वितरण में गलत ढंग से बिजली बिल बढ़ाकर नौ सौ करोड़ के घोटाले का मामला संज्ञान में लाया।


वही विधायक रागिनी ने ये भी कहा कि विद्युत विभाग के एक्सईएन, एसडीओ, जेई मिलकर कर जनता को परेशान कर रहे हैं। मनरा देवी शिक्षण संस्थान तक पिच रोड के नवनिर्माण समेत कई संपर्क मार्ग के मरम्मत का मामला भी उन्होंने उठाया।


हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +