ख़बर यह है कि नायब तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार सरोज, लेखपाल दूधनाथ, अशोक यादव, और अभिषेक सिंह ने शनिवार की शाम को एसडीएम शाहगंज के आदेश पाते ही पुलिस बल के साथ मिलकर बुलडोजर से अवैध निर्माण को ढहवा दिया।
आपको बता दे की ताजुद्दीनपुर गांव में दो सगे भाई युसुफ व युनुस सरकारी भूमि के बगल अपना मकान बनाने के महीनों पूर्व से सरकारी भूमि में अवैध निर्माण शुरू कर दिए। ग्रामीणों की शिकायत पर कई बार काम रोका गया, लेकिन शिकायत के बावजूद वे दोनों भाई चोरी छिपे निर्माण करते रहे। काम न रुकने पर इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी शाहगंज से की गई। जांच में आरोप साबित हुआ और पुलिस बल के साथ राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण को ढहा कर जमीन को खाली करा दिया।
यह सीधा संदेश है कि किसी भी रूप में सरकारी संपत्ति का अवैध रूप से कब्जा करना गलत है, और सरकार इस पर कड़ी कार्रवाई कर सकती है।