अपने मन पसंद की खबरें खोजें

JAUNPUR NEWS : पदक जीतकर घर पहुंचे पहलवान का विधायक ने किया जोरदार स्वागत



जौनपुर न्यूज़। महाराष्ट्र में आयोजित नेशनल कुश्ती चैंपिंयनशिप में देश के जाने माने पहलवालों को पटखनी देकर पदक जीतने वाले पहलवान का घर पहुंचते ही जोरदार स्वागत हुआ। इस मौके पर स्वागत करने पहुंचे जफराबाद के विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने पहलवान का जबरदस्त स्वागत करते हुए कहा कि मेरे जिले का यह लाल आने वाले समय में इण्टर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर पूरी दुनियां में देश का नाम रौशन करेगा। 

आपको बता दे कि महाराष्ट्र में नेशनल कुश्ती चैपिंयनशिप का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में धर्मापुर ब्लाक के उतरगांवा गांव के निवासी पहलवान जनार्दन यादव ने भी भाग लिया था। उसने कई पहलवानों को धूल चटाकर 57 किलोभार में कांस्य पदक जीत लिया। गुरूवार को यह पहलवान अपने गांव पहुंचा तो उसके स्वागत में पूरे क्षेत्र उमड़ पड़ा। क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय, भूतपूर्व सैनिक दिनेश यादव ने पहलवाल का स्वागत करते हुए सम्मानित किया। 



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile