अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : पुलिस अधीक्षक ने कई चौकी प्रभारियों को किया इधर से उधर



जौनपुर न्यूज़ । पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने कई चौकी प्रभारियों का कार्य क्षेत्र में फिर से बदलाव किया है। हाल ही में चौकी प्रभारी सराय पोख्ता राजिव मल्ल को उप निरीक्षक पवारा और पवारा के उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को चौकी प्रभारी सराय पोख्ता और चौकी प्रभारी पुरानी बाजार रहे सुनिल कुमार यादव को उपनिरीक्षक सिकरारा इसी क्रम में उप निरीक्षक चंदवक संजय कुमार ओझा चौकी प्रभारी पुरानी बाजार बनाया गया है। उप निरीक्षक बदलापुर शिव नाथ प्रसाद को वाचक क्षेत्राधिकारी बदलापुर और उपनिरीक्षक गंगा मिश्रा को मछली शहर से प्रभारी चौकी जंघई थाना मीरगंज और उप निरीक्षक विवेकानंद सिंह को प्रभारी चौकी धनिया मउ से थाना सरपताहां और पवारा थाने पर नियुक्त रहे उप निरीक्षक झिल्लू राम को चौकी प्रभारी धनिया मउ बनाया गया है।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile