जौनपुर न्यूज़ । उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर के केराकत थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत महुवारी मथुरापुर में शुक्रवार की भोर में एक नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार आपको बताते चले शुक्रवार कि सुबह, उक्त ग्राम पंचायत से मई सम्पर्क पर चौराहे से थोड़ी से दूरी पर सड़क किनारे कटीली झाड़ियों के बीच एक नवजात शिशु का शव दिखाई दिया। प्रातः शौच के लिए जाते ग्रामीणों की नजर नजर जब इस पर पड़ी तो, ग्रामीणों ने देखा कि एक नवजात शिशु झाड़ियों के बीच फंसा था। जैसे ही इस अन्य लोगो को इस खबर की सूचना मिली तो वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गय। वही इसको लेकर अन्य अन्य तरीके की चर्चाए हो रही है।
लोगो ने बताया कि गांव के ही रहने वाले संजय कुमार, भोदई, और अन्य ने थानागद्दी चौकी को नवजात शिशु के शव के मिलने की सूचना दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन तत्काल शव को अपने कब्जे में लिया और विधिक कार्यवाही में जुट गई है। इस घटना से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना।