अभिषेक यादव (जौनपुर)
महराजगंज के दुगौली सड़क किनारे बर्षो से खुले में रखे ट्रान्सफार्मर और टूटे खम्भे पर हो रही सप्लाई से क्षेत्रीय लोगो ने बिजली विभाग पर रोष प्रकट करते हुए कार्यवाही की मांग की।
क्षेत्र के महराजगंज वाया सुजानगंज मार्ग पर दुगौली ताज फेमस चाय की दुकान के सामने खुले मे रखे 100 केवीए के ट्रान्सफार्मर तथा उसी के ऊपर टूटे खम्भे में हो रही 11हजार वोल्टेज की सप्लाई से परेशान लोगो ने लापरवाह बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियो पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता शार्दुल सम्राट सिंह अमारी के राजीव सिंह बैहारी गांव के युवा पंकज कुमार सिंह तथा सरोज मिश्रा ने कहा कि बर्षो से खुले में सड़क किनारे रखा गया हाई पावर के इस ट्रान्सफार्मर से अब तक कई जानवरो की मौत हो चुकी है। सड़क पटरी पर होने के कारण ये स्कूली बच्चो के लिये हमेशा खतरा बना है बरसात के दिनो में सड़क तक करंट ऊतर जाता है। टूटे खम्भे व उसपर लटके तार किसी भी समय भारी हादसा कर सकते हैं ऐसे में निरंकुश विभाग पर कार्यवाही होनी चाहिए। इस सम्बन्ध में एसडीओ सुरेन्द्र कुमार का कहना है कि बैरिकेटिंग के लिए प्रस्ताव भेजा गया है टूटे खम्भे के सपोर्ट में अलग से खम्भा लगाया गया है।