Type Here to Get Search Results !

जौनपुर न्यूज: महराजगंज ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

जौनपुर । महराजगंज बीआरसी अन्तर्गत  कम्पोजिट विद्यालय कोल्हुआ में आज बुधवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चो बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन खण्ड शिक्षाधिकारी व एआरपी की देखरेख में सम्पंन हुआ। जिसमें ब्लाक के समस्त परिषदीय विद्यालयो के कक्षा 6 के 01 कक्षा 7 के 02 और कक्षा 8 के 03 तेज बच्चो ने भाग लिया। प्रतियोगी परीक्षा सुबह 10 बजे से 3 बजे तक तीन सिप्टो में हुई पहले बहुविकल्पीय, फिर अतिलघुउत्तरीय तथा अंत में व्याख्यात्मक परीक्षा सम्पंन कराई गयी।

खण्डशिक्षा अधिकारी महराजगंज  किरन पाण्डेय ने बताया कि महराजगंज ब्लाक स्तरीय इस प्रतियोगी परीक्षा में कुल 252 बच्चे प्रतिभाग लिए। बताया कि प्रतियोगिता में पास हुए बच्चों को  जिले की भी प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेना होगा। टाप बच्चो को एक्सपोजर विजिट में वैज्ञानिक प्रयोगशाला, अनुसंधान केंद्र म्यूजियम आदि स्थानो का भ्रमण कराया जायेगा ताकि उनकी बौद्धिक क्षमता का विकास हो !इस दौरान एआरपी महेन्द्र कुमार संदीप कुमार राजेश कुमार सुधान्शू दूबे रमाशंकर पाल राजेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now