अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: 4 मार्च से लापता 14 वर्षीय नाबालिग अब तक नहीं लौटा घर, क्षेत्र में चर्चा का बना विषय



जौनपुर न्यूज़। यूपी के जनपद जौनपुर अन्तर्गत जफराबाद थाना क्षेत्र के इमलो पाडेंय पट्टी का रहने वाला एक 14 वर्षीय नाबालिग युवक 4 मार्च को घर से निकला जो अब तक वापस नहीं आया है। 

आपको बताते चले कि उक्त जिले के रहने वाला नाबालिग युवक संस्कार गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता उम्र 14 वर्ष किसी कारण सोमवार की दोपहर करीब 02 बजे अपने घर से निकला हुआ था। काफी खोजबीन करने पर जफराबाद पुल पर लगे सीसीटीवी फोटेज में नाबालिग एक बार 2:50 पर दिखाई दिया लेकिन एक दिन बीतने के बाद भी वह अब तक घर को नहीं लौटा है। इस तरह से एक नाबालिग युवक का लापता होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile