बता दे कि अभी हाल ही में बीजेपी ने जौनपुर से महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह को प्रत्याशी बनाया है। इसके बाद बाहुबली धनंजय सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया जिसमें लिखा गया है 'जीतेगा जौनपुर लड़ेगा जौनपुर' जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, कि इसी बीच नमामि गंगे प्रोजेक्ट के मैनेजर अभिनव सिंघल के अपहरण और रंगदारी मांगने के मामले में कोर्ट ने बीते मंगलवार को दोषी करार करते हुए बुधवार को धनंजय सिंह को 7 साल की सजा सुनाई है। जिसके बाद बाहुबली नेता धनंजय सिंह के चुनावी करियर पर ग्रहण लग गया है। इसी बीच चर्चा तेज हो गई है कि जौनपुर लोकसभा सीट से उनकी पत्नी श्रीकला सिंह चुनाव लड़ सकती हैं। श्रीकला सिंह जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। अब देखना ये है कि धनंजय सिंह के जेल जाने के बाद श्रीकला चुनावी मैदान में उतरती हैं या नहीं।
Jaunpur News : चर्चा में आई पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी, चुनावी मैदान में दिख सकती है श्रीकला सिंह
मार्च 06, 2024
जौनपुर। एमपी एमएलए कोर्ट ने अपहरण व रंगदारी में पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 7 साल की सजा सुनाई है, जिसके बाद अब उनके चुनावी करियर पर विराम लगता हुआ दिख रहा है।