अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : जौनपुर के लाल बने उत्तराखंड विश्व विद्यालय के कुलपति, जिले का नाम किया रोशन



REPORTED BY : कुन्दन निषाद (जौनपुर) 

फ़ोटो - डॉ मदनलाल भट्ट

जौनपुर न्यूज़। यूपी के जनपद जौनपुर के केराकत के अंतर्गत स्थित ग्राम शहाबुद्दीनपुर निवासी स्वर्गीय सत्यनारायण शर्मा के पुत्र डॉ मदनलाल भट्ट को उत्तराखंड हेमवतीनंदन बहुगुणा चिकित्सा विश्वविद्यालय का कुलपति बनाये जाने से परिवार सहित उनके करीबियों में खुशी का माहौल छाया हुआ है। लोग उनको फ़ोन व सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे है। 

आपको बताते चले कि जैसे ही लोगो को उनकी इस नियुक्ति की सूचना प्राप्त हुई तो शुभचिंतको ने उनके शहाबुद्दीपुर स्थित पैतृक आवास पर जाकर बधाई दी। डॉ मदनलाल भट्ट क्षेत्र के प्रतिष्ठित परिवार से सम्बन्ध रखते हैं, चार भाइयों में सबसे बड़े भाई विरेन्द्र कुमार शर्मा व्यवसायी हैं और प्रदेश कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी रह चुके हैं। दूसरे नम्बर पर रतनलाल शर्मा हैं जो नगर के गिने चुने व्यापारियों में से एक हैं। तीसरे नम्बर पर ख़ुद डॉ मदनलाल भट्ट हैं। सबसे छोटे भाई अमृतलाल शर्मा मुम्बई में शिक्षक हैं। दूसरी पीढ़ी में बेटी निहारिका भट्ट आईपीएस है। वही अन्य अधिकतर परिवार के सदस्य न्यायिक सेवाओं से जुड़े हैं। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में रेडियो थिरैपी प्रोफेसर भट्ट की नियुक्ति के आदेश उत्तराखंड के राज भवन से जारी किया गया है। राज्यपाल लेफ्टीनेंट जनरल गुरमीत सिंह की अनुमति के उपरांत सचिव राज्यपाल रविनाथ रमन ने उक्त आदेश जारी किए हैं। वही डॉ.भट्ट के घर मे इस समय खुशी का माहौल बना हुआ है, और इस बड़ी सफलता पर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा है।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile