REPORTED BY : जेड हुसैन (बाबू)
EDITED BY : AVP NEWS 24
मदरसा हनफिया नवाब युसूफ रोड मदीना मस्जिद मे इमाम मौलाना अहमद रज़ा ज़ाफ़री ने नमाज़ अदा कराई नमाज़ियों को ख़िताब करते हुए मौलाना कयामुद्दीन ने कहा कि रमज़ान इबादत के साथ-साथ गुनाहों से बचने का और तौबा करने का महीना भी है। खानकाह मस्जिद मे मौलाना हाफ़िज़ मेराज ने कहा कि रमज़ान में इबादत के साथ-साथ गरीबों,बेसहारा लोगों के अलावा विधवाओं के लिए मदद करने का भी महीना है। इसके अलावा रमज़ान के दूसरे जुमा की नमाज़ शाही क़िला मस्जिद, झंझरी मस्जिद, लाल दरवाजा मस्जिद,लाल मस्जिद, मोहम्मद हसन मस्जिद, इलाही मस्जिद उर्दू बाजार,आया मस्जिद, आलम मस्जिद, गौशाला मस्जिद, ज़क़रिया मस्जिद, चहारसु मस्जिद, शाही पुल शेर मस्जिद, इंद्रा मार्केट मस्जिद, कचहरी मस्जिद, रेलवे स्टेशन मीरपुर मस्जिद, मियांपुर मस्जिद के अलावा आसपास की मस्जिदों में भी अदा की गई और देश की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी गई। मरकज़ी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने कहा की नगर पालिका की तरफ से दूसरे जुमा को देखते हुए विशेष सफाई की व्यवस्था की गई तथा चूने का छिड़काव कराया गया रमज़ान के महीने मे प्रशासन द्वारा दी जा रही मुलभुत सुविधाओं से नमाजियों के लिए आसानियां हो रही है और कई जगह पर हिंदू भाइयों ने मुसलमानों को रमजान की बधाई दी और मुसलमानों ने होली की हिंदू भाइयों को बधाई दी जो राष्ट्रीय एकता का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है।