अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : आर्यभट्ट गणित चैलेंज में प्रगति यादव ने टॉप 100 में बनाई जगह, परिवार में खुशी की लहर


फ़ोटो - प्रगति यादव

जौनपुर न्यूज़। यूपी के जनपद जौनपुर अन्तर्गत मछलीशहर क्षेत्र के निजामुद्दीन पहसना की निवासी प्रगति यादव ने सीबीएसई द्वारा आयोजित आर्यभट्ट गणित चैलेंज के द्वितीय और फाइनल राउण्ड में जिले में विद्यालय का नाम उज्ज्वल किया है। करीबियों ने प्रगति बिटिया को बधाई दिया।

आपको बताते चले कि प्रगति यादव शहर के कटघरा स्थित अन्जू गिल एकेडमी की कक्षा 10 वीं की छात्रा है। प्रगति ने सीबीएसई द्वारा आयोजित आर्यभट्ट गणित चैलेंज में टॉप 100 विजेताओं में प्रगति ने अपनी जगह बनाई है जिससे विद्यालय के प्रबन्धक वारिन्द्र यादव, प्रधानाचार्य, अध्यापक और परिवारिजनों को होनहार पर गर्व है। बता दें कि यह प्रतियोगिता हर वर्ष सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाती है। प्रतियोगिता में सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज के अन्तर्गत आने वाले लगभग 50 हजार विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile