REPORTED BY : जेड हुसैन (बाबू)
शाहगंज (जौनपुर)। भ्रष्टाचार मुक्त का नारा दे रही है। योगी शासन में नगर के शाहपंजा मोहल्ला निवासी सविता ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर तहसील में कार्यरत लेखपाल एवं कानूनगो के ऊपर गंभीर आरोप लगायें है। उक्त महिला ने लिखित रूप से जिलाधिकारी कार्यालय में लेखपाल ऋतुराज एवं कानूनगो संजय राय के ऊपर गम्भीर आरोप लगाये हैं।
पीड़ित सविता ने लेखपाल एवं कानूनगो के ऊपर धन शोषण एवं मानसिक शोषण का आरोप लगाया। उन्होंने लिखित रुप से शिकायत में कहा कि लेखपाल द्वारा 90 हजार रुपए हमसे प्रोसेस फीस के तौर पर लिया गया।ज्ञात हो कि पीड़िता का निर्माणाधीन मकान नगर के पुराना मछरहट्टा में है। जिसका बेगैर नोटिस दिए सर्किल लेखपाल ऋतुराज एवं कानूनगो संजय राय जेसीबी लेकर गये और मकान का बड़ा हिस्सा ध्वस्त कर दिए। उक्त प्रकरण पर पीड़िता ने उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार से संपर्क किया। जिस पर उपजिलाधिकारी ने ऐसी किसी भी घटना से अनभिज्ञता जाहिर किया। वही लेखपाल ऋतुराज ने बताया कि सभी आरोप गलत है। जबकि पीड़िता का आरोप है कि हमारा नक्शा पास है। एवं नाली के अंदर चार फीट जगह छोड़कर मैं अपना मकान निर्माण करा रही थी। हमारे पड़ोसी भू माफिया है। जिसके इशारे पर यह कदम राजस्व अधिकारियों ने उठाया। जिलाधिकारी के समक्ष उपरोक्त प्रकरण में सम्मिलित सभी लोगों के ऊपर विधिक कार्रवाई की मांग की एवं इंसाफ के लिए भटकती महिला अभी भी दर दर भटकने को मजबूर है।