जौनपुर न्यूज़ । उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर के कोतवाली चौराहे के पास सोमवार की दोपहर एक पति की तीन पत्नियां आपस में भीड़ गई। तीनों सुजीत को अपना पति बताते हुए आपस में मारपीट करने लगी, जिसके चलते वहां आने जाने वाले लोगो की भीड़ इकठ्ठा हो गई।
आपको बताते चले कि लाइन बाजार क्षेत्र के कुददूपुर रसैना गांव के रहने वाले सुजीत कुमार जिसकी उम्र लगभग 23 वर्ष चौराहे के पास मौजूद था, कि उसी दौरान सरायख्वाजा कुत्तुपुर गांव की रहने वाली उसकी पहली पत्नी और हुसैनाबाद मोहल्ले की दूसरी पत्नी और मल्हनी पड़ाव मोहल्ले की रहने वाली तीसरी पत्नी को जब ये बाद पता चली तो तीनो आपस में सुजीत मेरा है, मेरा है, मेरा है करते करते मारपीट करने लगी। जिसके चलते उस जगह काफी संख्या में राहगीर इस नजारे को देख रुक गए और उत्सुकता से मारपीट देखने में लगे रहें। हालांकि मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने सभी को पकड़कर कोतवाली लाई और शांति भंग में चालान कर न्यायालय भेज दिया।