अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: पूविवि के चार विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर गेट परीक्षा में प्राप्त की सफलता



जौनपुर न्यूज़ : उत्तर प्रदेश के जौनपुर में स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय (VBSPU) परिसर के चार विद्यार्थियों ने आईआईटी द्वारा संपन्न कराए जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (गेट) में सफलता प्राप्त कर अपने- अपने परिवार सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है।

आपको बताते चले कि इस बार गेट की परीक्षा को भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु द्वारा संपन्न कराया गया था। जिसमें पूर्वांचल विश्वविद्यालय के चार छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है। विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के भौतिकी विभाग के छात्र अतुल यादव तथा भू एवं ग्रहीय अध्ययन विभाग कि छात्रा सोनल यादव ने गेट की परीक्षा को पास किया और विश्वविद्यालय के उमानाथ सिंह अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संस्थान के बीटेक मैकेनिकल विभाग के छात्र अमन कुमार एवं बीटेक कम्प्यूटर विज्ञान विभाग के छात्र शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने इस परीक्षा को पास किया। 


इस सफलता पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने सभी छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस खुशी के अवसर पर रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार यादव, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. मिथिलेश सिंह, प्रो. सन्दीप सिंह, प्रो. सौरभ पाल सहित अन्य प्राध्यापकों ने छात्रों के संघर्ष और मेहनत की सराहना कर बधाई दी है।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile