Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : नशे में धुत पति ने पत्नी के ऊपर डाली उबलती हुई दाल, झुलसी


खुटहन, जौनपुर। शुक्रवार की रात नशे में धुत पति ने पत्नी की पिटाई कर गैस चुल्हे पर पक रही खौलती दाल को उठाकर विवाहिता के ऊपर फेंक दिया जिससे वह बुरी तरह से झुलस गयी। बहन की ससुराल पहुंचे भाई ने घायल बहन को एक निजी चिकित्सक के पास ले गए जहाँ उसका उपचार चल रहा है। गभिरन गाँव निवासी रिया का आरोप है कि पति रोजी शराब पीकर मारते पिटते रहते हैं। यह भी आरोप है कि रात लगभग नौ बजे पति ज्ञान प्रकाश दारू के नशे में धुत होकर घर में आया। रसोई घर में खाना पका रही पत्नी रिया को गाली गलौज देते हुए पिटाई कर गैस चुल्हे पर पक रही दाल को उसके चेहरे पर डाल दिया। मामले में थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया की तहरीर मिली है जांचकर आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी।


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now