अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : फ्री बीयर न देने पर सेल्समैन को पुलिस ने पीटा, देखें वीडियो में पीड़ित ने क्या कहा



जौनपुर। नगर पंचायत खेतासराय स्थित एक बीयर की दुकान पर तैनात सेल्स मैन को एक बेलगाम पुलिस को एक पेटी बीयर फ्री में न देना भारी पड़ गया । उसने उसे बुरी तरह से पीटा और गाली दिया जब उसकी निगाह सीसीटीवी पर पड़ी तो वह भाग गया। यू तो खेतासराय पुलिस अपनी कार्यशैली को लेकर प्रायः चर्चा में रहती है ऐसे में मंगलवार को एक कड़ी इसमें और जुड गई। बताते चले कि बियर की दुकान के सेल्समैन मुकेश यादव का एक आरोप है कि खेतासराय थाने में मौजूद दीवान अंबिका यादव ने मंलवार की शाम फ्री में एक पेटी बीयर की मांग किया न देने पर मां-बहन की गाली देते हुए मुझे मारा पीटा जब इन्होंने कैमरा देखा तो भाग गए। 


हालांकि उक्त लगा कैमरा खराब है इसलिए फुटेज नहीं है। वहीं इससे पहले थाने के नाम अन्य सिपाही 12 कैन बीयर फ्री में ले जा चुके हैं और थाने में तैनात अंकुर सिंह सिपाही के द्वारा भी एक पेटी बीयर ले जा चुके हैं उसके बाद भी यहां आकर फ्री में बीयर की मांग कर रहे थे न देने पर मुझे बुरी तरह से मारा पीटा जिसके चलते सीने और होंठ में चोट स्पष्ट दिख रही है। ठेकेदार ने बताया कि हमारे सेल्समैन को सिपाही द्वारा मारा गया है जिसकी सूचना हमने आबकारी विभाग को दे दिया है और इसकी लिखित शिकायत थाना अध्यक्ष और पुलिस अधीक्षक जौनपुर से करेगे। कार्रवाई न होने पर हम चुप नहीं बैठेंगे। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने कहा कि मुझे कोई जानकारी नहीं है।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile