REPORTED BY : कुन्दन (जौनपुर)
EDITED BY : AVP NEWS 24
जौनपुर। यूपी के जनपद जौनपुर के गौराबादशाहपुर बाजार में एकल विधालय अभियान (भारत लोक शिक्षा परिषद) के द्वारा आचार्य कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया| इस आयोजन के तहत धर्मापुर संच के दर्जनों कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए समारोह के दौरान कार्यक्रम में आये हुये सभी अतिथियों के द्वारा दर्जनों कार्यकर्ताओं को साड़ी देकर सम्मानित किया गया इस दौरान अरविन्द कुमार पटेल,वेद प्रकाश सिंह सहित कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों ने सभी कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा की कोई कार्य छोटा,बड़ा नही होता संगठन में सभी लोग बराबर होते हैं संगठन को आगे ले जाने के लिए हम सभी लोगों को ईमानदारी से कार्य करने की जरूरत है ताकि संगठन और मजबूत हो सके। यह एक सामाजिक कार्य होने के नाते हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपना बहुमूल्य समय निकालकर सहयोग करें ताकि आने वाले समय में एकल विद्यालय अभियान और सशक्त हो सके इस दौरान अंचल अभियान प्रमुख अवधेश प्रजापति, सोती लाल, मिन्ता देवी, अनीता देवी, कमलेश कुमारी, बबीता सिंह, नीलम देवी, किशानु देवी, माना देवी, पूनम पाल, सुनीता देवी सहित तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।