अपने मन पसंद की खबरें खोजें

JAUNPUR NEWS : शिक्षक नेता के झूठे प्रेसनोट से टीचरो में आक्रोश


जौनपुर। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष द्वारा जारी किया गया एक प्रेसनोट के हवाले से खबर शिराज ए हिन्द डाॅट काम पर पोस्ट होते ही शिक्षक नेताओं में हड़कंप मच गया। इस खबर को पढ़ने के बाद कार्यक्रम में शिरकत करने गये शिक्षक भी हैरत में पड़ गये। यह झूठी प्रेसनोट जारी करने वाले जिलाध्यक्ष ने पलटी मारते हुए अपनी सफाई में इसे लिपिकीय त्रुटि करार दिया है। 

दरअसल शनिवार को पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डाॅ अतुल प्रकाश यादव ने एक प्रेस नोट जारी किया था जिसमें उन्होने लिखा कि मुफ्तीगंज ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय नौवपुरा के प्रांगण में शिक्षक संघ का गठन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ मुफ्तीगंज ब्लाक इकाई के कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। संयोजक ओमकार नाथ यादव, ब्लाक उपाध्यक्ष राधेश्याम, राम नारायण यादव, रचना मौर्या , उपाध्यक्ष अखिलेश सरोज, मंत्री राजेन्द्र यादव, सुरेश कुमार,राज बहादुर यादव, संयुक्त मंत्री रघुराज यादव, कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद पाल, लेखाकार प्रकाश चंद्र आय व्यय निरीक्षक चुने गये। कार्यक्रम के अध्यक्षता चंदा देवी तथा संचालन शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामदुलार यादव यादव ने किया। पदाधिकारियों में अपना नाम देखने के बाद शिक्षको में हड़कंप मच गया। शिक्षक राधेश्याम, अखिलेश सरोज और कार्यक्रम का संचालन करने वाले रामदुलार यादव ने प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला व शिराज ए हिन्द डाॅट काम को लिखित रूप से अवगत कराया कि शनिवार को उक्त विद्यालय का वार्षिकत्सव, मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह तथा 31 मार्च को अवकाश ग्रहण करने वाले शिक्षक उदय नारायण का अभिनंदन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उसके बाद किसी संगठन का विस्तार या गठन नही किया गया न ही मुझे किसी पद जिम्मेदारी दी गयी। मीडिया को प्रेस नोट जारी करने वाले पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डाॅ अतुल प्रकाश यादव से बातचीत किया गया तो उन्होने पहले गोलमोल जवाब देने का प्रयास किया लेकिन जब प्रेसनोट लिखे गये शिक्षको ने पदाधिकारी बनाये जाने से साफ इंकार करने पर उन्होने खुद पलटी करते हुए लिखित रूप से बताया कि  30 मार्च सन् 2024 को कंपोजिट विद्यालय नयपुरा मुफ्तीगंज में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं अवकाश प्राप्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था यह कोई चुनावी कार्यक्रम नहीं था ना तो पहले से कोई चुनाव की घोषणा हुई थी ना नामांकन हुआ, ना मतदान हुआ न ही शपथ ग्रहण हुआ है वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह के पश्चात लगभग 3.30 बजे के बाद केवल पदाधिकारी का सम्मान हुआ था जोकि पहले से ही हैं जिन कुछ लोगों का नाम पदाधिकारी के रूप में चला गया है वह वास्तव में पदाधिकारी नहीं है वह मात्र लिपिकीय त्रुटि रही है।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile