अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया पुरस्कृत



जौनपुर। नगर के नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल के वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को एक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाने के बाद छात्रों के चेहरे पर खुशी की झलक दिखी। 

एलकेजी के मो.रेहान, ओजस्वी सोनकर, यूकेजी के आर्यन प्रजापति, आयेजा, कक्षा एक की सादिया फात्मा, ऋषि जायसवाल, कक्षा दो की अलीबा खान, अक्सा, तीन की प्रियांशी प्रजापति, आशुतोष कुमार, चार के शनि बिंद, अनय यादव, पांच के हर्षित, दिव्यांशी प्रजापति, कक्षा छह की सिया यादव, अमन यादव, कक्षा सात की हर्षिता यादव, ऋषभ जायसवाल को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य राममूर्ति यादव ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर सिकंदर यादव, मुश्ताक अहमद, संदीप यादव मौजूद रहे।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile