जौनपुर । यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत बदलापुर के रायपुर गजेन्द्रपुर निवासी मोहित कुमार मिश्रा ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 उत्तीर्ण कर जनपद का नाम रौशन किया है। उनका चयन फिजिक्स के प्रवक्ता के पद पर हुआ है। उनकी प्रथम रैंक आई है जिससे जनपदवासियों में हर्ष व्याप्त है। मोहित के पिता सुभाष चंद्र मिश्रा दीवानी न्यायालय मैं अधिवक्ता हैं। 25 वर्षीयमोहित बचपन से मेधावी छात्र रहे।
उन्होंने हाई स्कूल 2013 में व इंटरमीडिएट 2015 में नेहरू बालोद्यान इंटर कॉलेज से किया। बीएससी व एम एससी क्रमशः 2018 व 2020 में टीडी डिग्री कॉलेज से किया तथा बी एड 2022 में सरजू प्रसाद महाविद्यालय कजगांव से किया। हाई स्कूल व इंटर 84 फीसद, बीएससी 70 फीसद, एमएससी 72 फीसद, व बी एड 73 फीसद अंकों से उत्तीर्ण हुए। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता सुभाष चंद्र मिश्रा माता पुनीता देवी एवं परिवार के अन्य सदस्यों व गुरुजन को दिया है।