Type Here to Get Search Results !

जौनपुर : दो थानों की संयुक्त पुलिस और अन्तर्जनपदीय अपराधी के बीच हुई मुठभेड़, एक को लगी गोली, दूसरा भागने में सफल


जौनपुर । पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के कुशल नेतृत्व में शातिर एवं वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए चलाए गए अभियान के क्रम में रात्रि दिनांक 23/03/2024 को समय करीब 23.14 बजे  सिकरारा अंतर्गत मनिकापुर के पास SHO सिकरारा एवं SHO मछलीशहर के द्वारा संयुक्त रूप से टीम बनाकर एक महत्वपूर्ण सूचना के क्रम में चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने बताया कि एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़े जिनको चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक सवार संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस ने अपने बचाव में संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ने के लिए फायरिंग किया। मुठभेड़ में एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी जिससे वह घायल होकर गिर गया और दूसरा बदमाश अंधेरे के लाभ उठाकर भाग निकला। पुलिस ने घायल बदमाश को मौके पर ही दबोच लिया, जिसे तत्काल पुलिस अभिरक्षा में ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। घायल बदमाश की पहचान अतुल उर्फ राजा गौड़ पुत्र लहुरी गौड़ निवासी भुपियामऊ डिहवा थाना कोतवाली सिटी जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई हैं। दूसरा भागने में सफल रहा बदमाश की पहचान अरविंद निवासी देनुआ थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है।

पुलिस द्वारा घायल बदमाश का छानबीन की गई तो इसके विरुद्ध 16 मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज है। मौके से पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमन्चा.315 बोर, तमंचा में फंसा हुआ 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 01 मोबाइल वीवो कम्पनी तथा 570 रूपये नगद व एक मोटर साइकिल अपाची बरंग सफेद नं UP62CM8546 बरामद किया गया। गिरफ्तारी/बारमदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 74/2024 धारा 307/411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकरारा जनपद जौनपुर पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +