प्रयागराज न्यूज़। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता केके श्रीवास्तव के पुत्र की शादी समारोह में शिरकत करने प्रयागराज पहुँचें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि आज आरओ / एआरओ परीक्षा रद्द होने पर छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। वही अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि पुलिस भर्ती और आरओ पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया। हर पेपर लीक हो रहा है। इससे बीजेपी के वोट लीक हो रहे है।
आपको बता दे कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव पर कहा है कि बची हुई सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान बहुत जल्द हो जाएगा। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि चुनाव की तारीख आते-आते जनता भाजपा को हराने के लिए तैयार मिलेगी। प्रेस वालो से बातचीत के दौरान जब पूर्व सीएम अखिलेश यादव से पूछा गया कि आप आज़मगढ़ या कन्नौज में कौन सी सीट से चुनाव लड़ेंगे। अखिलेश यादव ने इस सवाल पर कहा कि हम चुनाव लड़ेंगे भी और लड़ाएंगे भी। BSP के साथ गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा की गठबंधन बहुत हो चुके है और अब मैदान में हम लड़ाई में जा रहे है।