Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : मैं कोई घुरहू सांसद थोड़े हूं : श्याम सिंह यादव


जौनपुर। केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी के कार्यक्रम में प्रोटोकाल के अनुसार अपना नाम न देखकर सांसद श्याम सिंह यादव भड़क उठे। कार्यक्रम से चंद घंटे पहले उन्होने अपने आवास पर पत्रकारवार्ता बुलाकर जमकर अपनी खीज निकाली। उन्होने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर लगे बैनर पर मेरा नाम लिखा गया है लेकिन सरकारी प्रोटोकाल में मेरा नाम नदारत है मै कोई घुरहू सांसद थोड़े हूं जो मुझे कोई बरगला लेगा। मुझे अच्छी तरह पता है कि किस स्थान पर नियमानुसार नाम होना चाहिए। यह सरकारी कार्यक्रम न होकर एक पार्टी का हो गया है इस लिए मैं कार्यक्रम में भाग नही ले सकता। 

शुक्रवार को केन्द्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जिले में दस बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम से ठीक एक घंटे पहले बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने अपने आवास पर एक प्रेसकांफ्रेस को सम्बोधित किया। उनका आरोप था कि विभागीय प्रोटोकाल में मेरा नाम नही है इस लिए मैं कार्यक्रम में शामिल नही होगें। मैने इसका मैसेज नितिन गडकरी को भेज दिया है। पत्रकारों ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर लगे पोस्टर बैनर में आपका नाम है तो उन्होने बेबाकी से कहा कि मैं कोई घुरहू सांसद थोड़े हूं कि मुझे नही पता कहा नाम होना चाहिए कहा नही होना चाहिए। सांसद ने कहा कि  नितिन गडकरी के रिश्ते बीच में प्रधानमंत्री से अच्छे नही थे लेकिन अब वे भी मोदी के दबाव में आ गये है।