जौनपुर। जिले के सुजानगंज क्षेत्र अंतर्गत डीहगड़वार गांव के निवासी सुग्रीम बिन्द की पुत्री आकांक्षा बिन्द कक्षा पांच में जवाहर नवोदय विद्यालय 2024 की परीक्षा में चयनित होकर अपने परिवार का गौरव तो बढ़ाया है, और साथ ही अपने जिले का भी मान बढ़ाया है।
आपको बताते चले कि आकांक्षा बिटिया के इस सफलता से उनके परिजनों, शिक्षकों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों सहित गांव के लोगों में खुशी का माहौल है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि छात्रा शुरू से ही मन लगाकर पढ़ती थी। अपने क्लास में हमेशा अव्वल रहती है। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय से पढ़कर नवोदय पास करना दूसरे छात्रों के लिए प्रेरणा है। सफल बच्ची ने इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजनो को दिया है। प्रधानाध्यापक समेत शिक्षको ने आकांक्षा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।