Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: प्रीति वर्मा का उप निरीक्षक पद पर हुआ चयन, प्रबंधक ने स्मृति चिन्ह व बुके से किया सम्मानित


REPORTED BY : अभिषेक यादव (जौनपुर) 
EDITED BY : AVP NEWS 24


जौनपुर। यूपी के जनपद जौनपुर के राजा श्रीकृष्ण दत्त इंटर कॉलेज की छात्रा प्रीति वर्मा का चयन उप निरीक्षक पद पर हुआ। इस उपलब्धि के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ. सत्य राम प्रजापति ने उन्हें स्मृति चिन्ह व बुके से सम्मानित किया। प्रीति की इस कामयाबी से इनके परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है, इनके करीबियों ने इस सफलता पर बधाई दी।

आपको बताते चले कि राज कॉलेज की छात्रा प्रीति वर्मा, जो मूल रूप से अंबेडकर नगर जिले की निवासी है, उनके पिता अश्वनी वर्मा रूहट्टा स्थित गांधी आश्रम में कार्यरत हैं और वे मानिक चौक में निवास करते हैं। बता दे कि प्रीति बिटिया का की पूरी पढ़ाई जनपद जौनपुर में ही हुई है। इन्होंने वर्ष 2023 बैच की उप निरीक्षक परीक्षा पास है, मुरादाबाद में ट्रेनिग के उपरांत इनकी प्रथम नियुक्ति बलरामपुर जनपद के थाना कोतवाली में हुई है। प्रीति ने उप निरीक्षक पद पर नियुक्त होकर अपने परिवार सहित पूरे जनपद के नाम आगे बढ़ाया है। इस खुशी के अवसर पर प्रबंधक ने प्रीति बिटिया को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि विद्यालय के बच्चे जब उच्च पद पर कार्यरत होते है तो शिक्षक को भी खुशी होती है। उन्होंने प्रीति को मेशा ईमानदारी और जरूरत मंदो को न्याय देने की बात कही। प्रीति ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता, पिता, और गुरुजनों जैसे प्रेरणास्त्रोतों को समर्पित किया है। प्रीति का मानना है कि अगर स्टूडेंट लगन से काम करे और मेहनत करे तो वह अपने घर पर सेल्फ स्टडी से सफलता प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर डा विश्वनाथ  यादव, डा रमेश, राघवेंद्र सिंह, बृज भूषण  यादव, नागेंद्र यादव,  राजेश श्रीवास्तव, राज कुमार सिंह, संजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।