REPORTED BY : अभिषेक यादव (जौनपुर)
EDITED BY : AVP NEWS 24
जौनपुर। नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अयोजित दिल्ली ओपन नेशनल चैंपियनशिप में जनपद के मास्टर एथलीट अजित यादव ने एथेलेटिक्स स्पर्धा के मास्टर कटेगरी में 2 पदक जीतकर जनपद का मान बढ़ाया है।
जनपद के बरसठी विकासखंड के बनकट गांव निवासी मास्टर एथलीट अजित यादव ने एक सौ दस मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक एवम लंबी कूद में रजत पदक जीता है। उनकी इस सफलता पर मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन जौनपुर के अध्यक्ष जिलाजीत यादव, सिकंदर बहादुर मौर्य, रतन चंद, संदीप सिंह, डॉ हेमंत यादव, प्रकाश चंद्र, जितेंद्र कुमार, संतोष यादव समेत तमाम लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। बता दे कि इसके पहले दिसंबर 2023 में कानपुर में अयोजित 32वीं उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी अजित अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए। 110 मीटर बाधा दौड़ और 1004 में अजित यादव मेडल हासिल किया था।