जौनपुर। यूपी के जनपद जौनपुर के बदलापुर तहसील क्षेत्र के खालिसपुर गांव निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे स्व. उदयराज पाठक की प्रपौत्री एवं संजय पाठक की पुत्री आकांक्षा पाठक ने यूपीएससी 2023 में दूसरे प्रायास में 85 वीं रैंक हासिल की है। आकांक्षा की इस सफलता से न केवल उनके परिवार को बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
आपको बताते चले कि पिता संजय ने बताया कि हॉयर एजुकेशन दिल्ली में ही की। विषय राजनीति शास्त्र रहा। वहीं से एमफील करने के बाद वर्तमान में जेएनयू से पीएचडी कर रही हैं। संजय पाठक दिल्ली के एक स्कूल में बतौर शिक्षक तैनात हैं। मां सुशीला देवी गृहणी हैं। आकांक्षा के दादा रवीन्द्र दत्त पाठक उर्फ किसुना पाठक सेवानिवृत्त स्वास्थ्य सेवा अधिकारी हैं। परदादा उदयराज पाठक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। आकांक्षा ने अपनी इस बड़ी सफलता का पूरा श्रेय अपने परिवार व गुरुजनों को दिया है।