अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : जौनपुर पुलिस टीम ने अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार



AVP NEWS 24, जौनपुर। यूपी के जनपद जौनपुर में पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ उमाशंकर सिंह के पर्यवेक्षण में थाना मड़ियाहूँ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर जोगापुर नहर पुलिया से अभियुक्त सत्यम गौड़ उर्फ विक्की पुत्र राजेश गौड़ निवासी ग्राम सुबाषपुर थाना मङियाहूँ जौनपुर को एक कट्टा .315 बोर व एक नाजायज जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम विधिकि कार्यवाही की जा रही है। 

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम -

1. विनय प्रकाश सिंह प्र0नि0 थाना मडियाहूँ, जौनपुर।

2.उ0नि0 मंजीत कुमार थाना मडियाहूँ, जौनपुर

3.का0 कपिस पासवान, हे0का0 इमरोज खान, का0 शिवम गुप्ता थाना मडियाहूँ जौनपुर



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile