जौनपुर। एंटी करप्शन टीम वाराणसी ने नगर पालिका परिषद में छापा मारकर घूस लेते हुए दो कर्मचारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रिश्वत लेते कर्मचारियों को पकड़े जाने से सरकारी कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। टीम ने दोनों को लाइनबाजार थाने पर लाकर लिखा पढ़ी कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रमेश नामक ठेकेदार से बकाये बिल का भुगतान करने के लिए एकाउंटेंट टी एन सिंह रिश्वत मांग रहा ठेकेदार ने कई बार भुक्तभोगी ने मिन्नत किया इसके बाद भी भुगतान नही हुआ, उसके बाद उसने एंटी करप्शन टीम वाराणसी से सम्पर्क किया। टीम ने आज जाल बिछाकर कर अकाउंटेंट टीएन सिंह और बाबू शनि वाल्मीकि को एक लाख 65 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।